moong dal paratha

Moong Dal Paratha : बच्चों को नहीं पसंद है मूंग दाल तो खिलाएं मूंग दाल से बना टेस्टी पराठा

By Shivam Yadav

February 19, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
Cabbage-and-Dal-Parathas_DSC

आलू, गोभी या मूली के पराठे खाकर अगर आप बोर हो गए है तो आप मूंग दाल से बना टेस्टी पराठा ट्राई कर सकते है, ये आपके बच्चों के लिए सुबह के नाश्ते के लिए परफेक्ट डिश हो सकती है, इसे चटनी के साथ खाने पर ये और भी स्वादिष्ट लगता है। जानिए इसको बनाने की विधि के बारे में

Paratha_with_Dal_&_Vegetables

सामग्री

गेहूं आटा               1 कप मूंग दाल                     1/2 कप हरा धनिया                 1 टेबल स्पून (कटा हुआ) हरी मिर्च                    1 (कटी हुई) जीरा                        1/2 टीस्पून हल्दी                        1/4 टीस्पून नमक                        स्वादानुसार तेल                          आवश्यकतानुसार

Dal-Paratha-2

स्टेप 1

सबसे पहले, मूंग दाल को अच्छे से धोकर उबाल लें। उबालते वक्त नमक, हल्दी, और थोड़ी सी जीरा डाल सकते हैं। दाल पूरी तरह से नरम होनी चाहिए। इसे मिक्सी में थोड़ा मसल लें, ताकि यह एक पेस्ट बन जाए।

famous Indian breakfast stuffed paratha of dal with curd and pickle

स्टेप 2

एक बर्तन में गेहूं का आटा, नमक और पानी डालकर आटा गूथ लें। आटा नरम और लचीला होना चाहिए। अब उबली दाल में कटा हरा धनिया, हरी मिर्च, जीरा और थोड़ा नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब यह मिश्रण पराठे में भरने के लिए तैयार है।

dal paratha (1)

स्टेप 3

अंत में गूथे हुए आटे से छोटी-छोटी लोइयां बना लें। हर लोई को बेलन से थोड़ा बेलें, फिर उसमें दाल का मिश्रण रखें। अब उसे बंद कर फिर से बेलन से बेल लें, ताकि मिश्रण अंदर चिपक जाए और पराठा पूरी तरह से बेल जाए।

Dal Paratha Kheer (1)

स्टेप 4

अब तवा गरम करें और उसमें थोड़ा सा तेल या घी लगाकर पराठे को सेंकें। दोनों तरफ सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंकें। इसे दही, अचार या किसी चटनी के साथ गरमागरम परोसें।

neem (1)