Ice Tea: गर्मी में पिएं आइस टी, जो शरीर को दे ठंडक और ताजगी

By Shivam Yadav

May 22, 2024

चाय पीना सबकी पहली पसंद होती है लेकिन गर्मी के मौसम में चाय पीने से शरीर को गर्मी का एहसास ज्यादा होता है। फिर ऐसे मौसम में लोग आइस टी पीना ज्यादा पसंद करते है। हालांकि आइस टी बनाने के लिए लोग बाजार से पाउडर ले आते हैं, लेकिन आप घर पर आसानी से बना सकते है

सामग्री

चाय पत्ती          1 टी स्पून चीनी                2 टी स्पून नींबू का रस        ½ टेबल स्पून इलायची पाउडर   ⅓ टेबल स्पून नींबू                   ¼ (बारीक कटा)

स्टेप 1

एक बड़े बर्तन में 3 कप पानी डालकर, उसको हल्की आंच पर उबलने के लिए रख दें।

स्टेप 2

पानी में उबाल आने पर चाय पत्ती, चीनी और इलायची डालें। अब 5 मिनट तक उसको उबाल लें

स्टेप 3

उबलने के बाद इसको एक कप में छानकर रख लें। थोड़ी ठंडी होने पर 1 घंटे के लिए इसको फ्रिज में रख दें ।

स्टेप 4

अब चाय को फ्रिज से निकाले और उसमें नींबू का रस मिलाएं। अब किसी अन्य गिलास में 4 बर्फ के टुकड़े डालकर उसमे चाय को डालें। आपकी आइस टी बनकर तैयार है।