इस तरह से बनाएं यम्मी एंड टेस्टी एवोकाडो सैंडविच

मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगी एवोकाडो सैंडविच, नोट करें रेसिपी

सामग्री 

एवोकाडो, पालक के पत्ते, क्रोइसैन, तोरी, पनीर, मक्खन, गरम मसाला

एवोकाडो सैंडविच बनाने के लिए क्रोइसैन को दो बराबर भागों में काट लें

क्रोइसैन को काटने के बाद अब उसपर मक्खन को अच्छे से फैलाएं

एवोकाडो मैश के लिए एवोकैडो का गूदा निकालकर उसमें नमक, काली मिर्च और लाल मिर्च मिलाकर मिक्स करें

अब इस मैश को क्रोइसैन पर अच्छे से फैला दें, ऊपर से पालक के पत्ते, तोरी स्लाइस रखकर कवर कर दें

सैंडविच पर हल्का मसाला डालकर सीजन करें और 5 मिनट के लिए बेक कर लें, एवाकाडो सैंडविच सर्व के लिए तैयार है