फ्रिज में न रखें खाने-पीने की ये चीजें

गर्मी से बचाने के लिए फ्रिज में रखते हैं ये सामान तो आज ही बाहर निकाल दे

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक फ्रिज में रखने से खाने लायक नहीं रहती ये 5 चीजें

टमाटर 

टमाटर फ्रिज में रखने से इसका स्वाद और टेक्सचर दोनों हो जातें हैं खराब, टमाटर को बाहर ही रखना चाहिए

ब्रेड 

ब्रेड फ्रिज में रखने से सूख कर जल्दी हो सकती है खराब, ज्यादा दिन तक रखने पर पाचन संबंधी समस्या की भी हो सकती है शिकायत

तरबूज 

गर्मियों का फेवरेट फ्रूट तरबूज भी फ्रिज में रखने की ना करें गलती, इसका रंग, स्वाद, टेक्सचर दोनों खराब होने का चांस

शहद 

शहद फ्रिज में रखने से उसका नेचुरल टेस्ट हो जाता है खराब, लंबे समय तक शहद ठीक रखने के लिए उसे रखें बाहर

आलू 

फ्रिज में आलू रखने से शुगर में बदल जाता है उसका स्टार्च, स्वाद में आ जाता है मीठापन