इस तरह स्टोर करें करीपत्ता, लंबे समय तक बना रहेगा ताजा

By Neha Ranjan

August 17  , 2023

किसी भी खाने का स्वाद बढ़ाने वाले करी पत्ते को लंबे समय तक रखना है तरोताजा तो फॉलो करें कमाल की ये टिप

करी पत्ते में ढेर सारे पौष्टिक तत्व होते हैं जो खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ स्किन, बाल के लिए हैं फायदेमंद

करी पत्ते को अगर ठीक से ना रखा जाए तो वो काले पड़ने लगते हैं और इस्तेमाल लायक नहीं रह जाते

इस टिप्स को फॉलो करके आप करी पत्ते को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं, इसके लिए करना है छोटा का काम

करी पत्ते को डंडी में से तोड़कर एक बाउल में रखें और अच्छे से धो लें और साफ कपड़े की मदद से सूखा लें

अब पत्ते को एक प्लेट में फैलाकर करीब 1 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें

बस अब करी पत्ते स्टोर करने के लिए तैयार है, एक जार में पत्ते रखकर ढक्कन अच्छे से बंद कर दें