जानें फेमस स्ट्रीट स्टाइल तवा पिज़्ज़ा को घर पर बनाने का ये तारीका

By Anushka Yadav

Dec 10, 2023

Image Credit: Mumbaispecialfood

इंडियन स्ट्रीट फूड में चाइनीज के साथ साथ इटालियन की भी कम धूम नहीं. स्ट्रीट स्टाइल तवा पिज़्ज़ा पसंद करने वाले लोगों की कमी नहीं. रेडीमेड पिज़्ज़ा बेस की मदद से बनने वाली इस डिश को घर पर कैसे बनाना है, जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: Pixabay

आवश्यक सामग्री

2 रेडीमेड पिज़्ज़ा बेस पिज़्ज़ा सॉस शिमला मिर्च प्याज़ टमाटर ऑलिव मॉज़रेला चीज़ कद्दूकस किया नमक पेपर पाउडर ऑरेगानो चिली फ्लेक्स

Image Credit: Pixabay

स्टेप 1 

सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छे से धो लें. प्याज़ को छील कर चॉप कर लें और टमाटर और शिमला मिर्च के बीज निकाल कर चॉप कर लें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 2

पिज़्ज़ा बेस लें और उस पर पिज़्ज़ा सॉस को स्प्रेड करके 10  मिनट के लिए छोड़ दे.

Image Credit: Sugar and Spice

स्टेप 3

फिर पिज़्ज़ा बेस पर चीज़ को ग्रेट करके यानि कस कर डालें. फिर सारी सब्ज़ियाँ यानि टॉपिंग सजा दें.

Image Credit: istockphotos

स्टेप 4

ऑरेगेनो, ब्लैक पेपर और चिली फ्लेक्स भी छिड़कें. फिर तवे पर बटर से ग्रीसिंग करके बेस को रख दें और ढक्कन से ढक दें. 10 मिनट  बाद सर्व करें.

Image Credit: Whatshot.in