Chhath Pooja 2023: जानिए छठ पूजा के लिए कसार के लड्डू बनाने की पारंपरिक विधि

By Anushka Yadav

Nov 18, 2023

Image Credit: Jagran

रसियाव गुड़ की खीर होती है जो छठ पूजा के पावन पर्व के दूसरे दिन, यानी खरना के दिन प्रसाद के रूप में बनाई जाती है. आईए जानते हैं इसे बनाने की पारंपरिक विधि-

Image Credit: Pixabay

आवश्यक सामग्री

1 कप चावल एक कप खोया/मावा डेढ़ कप बूरा 1 चम्मच इलाइची पाउडर  आधा कप नारियल 1 कप कूटे हुए मेवा आधा कप किशमिश

Image Credit:Pixabay

स्टेप 1

सबसे पहले चावल को अच्छे से धो कर सुखा लें और फिर पीस लें. फिर कड़ाही में घी गर्म करके इस आटा को भून लीजिए.

Image Credit: Swasthi's Recipe

स्टेप 2

मावा या खोया ठंडा हो तो उसे कद्दूकस करके गर्म करें.

Image Credit: Swasthi's Recipe

स्टेप 3

एक बाउल में चावल का आटा, खोया अथवा मावा, नारियल का बुरादा, इलाइची पाउडर, किशमिश और मेवा सहित सब मिलाएँ.

Image Credit: Tata CLiQ

स्टेप 4

अब इस मिश्रण में पिघला हुआ घी मिला कर इसके लड्डू बनाएँ.

Image Credit: Jagran