Sev Puri: जानिए मुंबई स्टाइल सेव पुरी बनाने की विधि

By Anushka Yadav

Dec 06, 2023

Image Credit: Shweta in the Kitchen

सेव पुरी मुंबई के फेमस स्ट्रीट फूड्स में से एक है. इसे देश भर में पसंद किया जाता है. छोटी छोटी ये खस्ता पुरी ज़्यादातर सूजी या आटा से बनी होती है. आईए जानते हैं बॉम्बे स्पेशल सेव पुरी की ये रेसिपी-

Image Credit: Ministry of Curry

आवश्यक सामग्री

10-12 पुरी 2 मैश किए आलू आधा चम्मच जीरा पाउडर आधा चम्मच लाल मिर्च चाट मसाला स्वाद अनुसार नमक स्वादअनुसार एक प्याज़ बारीक कटा एक टमाटर बारीक कटा एक बड़ा चम्मच  लहसुन चटनी एक बड़ी चम्मच हरी चटनी एक बड़ा चम्मच इमली चटनी एक कप सेव एक बड़ा चम्मच नींबू का रस धनिया पत्ता

Image Credit: Pixabay

स्टेप 1 

आलूओं को मैश करें और सभी मसालों तथा नमक को मिला कर पिट्ठी बना लें और अलग रख दें.

Image Credit: Alphafoodie

स्टेप 2

सभी पूरियों को एक प्लेट में सजा लें. चाहें तो एक एक सर्विंग में 6-6 पुरी के हिसाब से बाँट कर पूरियाँ सजाएँ.

Image Credit: Su's Recipe

स्टेप 3

सभी पूरियों पर एक एक कर के उबले आलूयों का मसाला, कटे टमाटर और प्याज़ और चाट मसाला की थोड़ी थोड़ी मात्रा ऐड करें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 4

अब इनके ऊपर स्वाद और ज़रूरत अनुसार चटनियाँ और सेव डालें फिर सर्व करें. 

Image Credit: Piping Hot Curry