Kashmiri Noon Chai: जानिए ख़ास कश्मीरी नून चाय घर पर बनाने का तरीका

By Anushka Yadav

Dec 28, 2023

Image Credit: Mirchi Tales 

कश्मीरी नून चाय बनाने के लिए विशेष 'फूल' की पत्तियों का इस्तेमाल होता है. ये कश्मीर की पारंपरिक चाय है जिसका स्वाद नमकीन होता है. आईए जानते हैं इसमें क्या क्या सामग्री डाली जाती हैं और बनाने का क्या तरीका है-

Image Credit: Chili to Choc

आवश्यक सामग्री

2 छोटा चम्मच कश्मीरी ग्रीन टी 1/3 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा 1/2 छोटा चम्मच नमक 2 इलाइची का पाउडर 2 कप दूध 2 कप पानी

Image Credit: iStock

स्टेप 1 

एक पैन में पानी गर्म करें और एक चम्मच चाय पत्ती मिला कर एक मिनट तक अच्छे से उबाले.

स्टेप 2

फिर इसमें बेकिंग सोडा मिलाएँ. चलाते हुए उबलने दें. कम से कम एक मिनट का समय दें.

स्टेप 3

अब इसमें बचा हुआ पानी मिलाएँ. इलाइची पाउडर डाल कर लाल होने तक उबालें.

Image Credit: Traditionally Modern Food

स्टेप 4

अब इसमें दूध मिलाएँ और उबाल आने तक चलाते रहें. उबाल आने पर नमक मिलाएँ. इसका रंग गुलाबी हो जाएगा. गर्मा गर्म सर्व करें.

Image Credit: Archana's Kitchen