Garam Masala: घर पर ही बनाएँ गरम मसाला इस पारंपरिक तरीके से

By Anushka Yadav

Dec 06, 2023

Image Credit: Pixabay

गरम मसाला भारतीय रसोई घरों में इस्तेमाल किया जाए वाला एक बेमेल हिस्सा है. इसे कई मसालों को मिला कर बनाया जाता है. यूँ तो ये मसाला बना बनाया ही बाज़ार में उपलब्ध होता है लेकिन इसे घर में बनाना भी आसान है. आईए जानते हैं कैसे-

Image Credit: Pixabay

आवश्यक सामग्री

1/2 कप साबुत काली मिर्च 1/2 कप जीरा 1/2 कप धनिया के बीज 1/4 कप सौंफ के बीज 8-10 हरी इलायची 10-12 लौंग 3-4 दालचीनी चम्मच सूखा अदरक पाउडर

Image Credit: Pixabay

स्टेप 1 

एक पैन या कड़ाही गर्म होने रखें. इसमें सबसे पहले काली मिर्च रोस्ट करें और अलग रख लें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 2

अब एक एक करके जीरा, सौंफ और धनिया के बीजों को भी रोस्ट कर कर के साइड में काली मिर्च के साथ रखते जाएँ.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 3

आखिर मैं इलाइची, लौंग और दालचीनी को एक साथ ड्राइ रोस्ट करें और साइड में रखी सभी सामग्री के साथ ठंडा होने दें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 4

आखिर में सोंठ के साथ सभी भूने मसालों को पीस लें. गर्म मसाला तैयार है. इसे लंबे समय के लिए स्टोर करें.

Image Credit: India.com