a bowl of yogurt with a spoon in it

दही जमाने के लिए किचन में नहीं है जामन तो ना लें टेंशन, ये ट्रिक आएगी काम

By Neha Ranjan

August 23, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
close-up photo of white cream in clear shot glass

दही जमानी है लेकिन घर में जामन नहीं है तो बिल्कुल भी ना हों परेशान, ये नुस्खा आएगा काम

yogurt cup

कई बार अचानक से दही जमाने का हो जाता है मन लेकिन जामन के बिना दही जमे कैसे

a black bowl filled with green peas on top of a table

ऐसे में ट्राई करें हरी मिर्च का ये हैक, इससे दही जमेगी एकदम क्रीमी  

mixing large pot of milk

इसके लिए पहले दूध को हल्का गर्म करें और शीशे या स्टील के बर्तन में रखें

red green and blue dragon

अब दूध में 7-8 हरी मिर्च की डंठल तोड़कर डाल डें और दूध को ढककर साइड में 6-7 घंटे के लिए रख दें

white ceramic cooking pot with lid

ध्यान रहे इस बीच दूध का बर्तन कोई हिलाए नहीं, 7 घंटे बाद आप देखेंगे दही जमकर रेडी है

image - 2023-08-23T202801.857

इस ट्रिक से आप कभी भी आराम से जमा सकते हैं दही