जानिए घर पर ही जलजीरा पाउडर बनाने और स्टोर करने का तरीका

By Anushka Yadav

Dec 17, 2023

Image Credit: Sailu's Food

जलजीरा पीना स्वास्थ्य के लिहाज़ से काफ़ी अच्छा है और साथ ही साथ ये एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक भी है. इसे पीने से पाचन से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं. इसका पाउडर घर पर ही तैयार करके स्टोर कर सकते हैं. बनाने का तरीका जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: HerZindagi

आवश्यक सामग्री

 6 चम्मच साबुत जीरा 1 चम्मच काली मिर्च 6 चम्मच सूखे पुदीना के पत्ते 6 चम्मच सूखे पुदीना 1/4 चम्मच सिट्रिक एसिड 4 चम्मच आमचूर पाउडर 4 चम्मच काला नमक 1/4 चम्मच हींग नमक

Image Credit: Unsplash

स्टेप 1 

सबसे पहले गैस पर एक बर्तन गर्म होने रखें. इसमें 6 चम्मच जीरा, 1 चम्मच काली मिर्च, 6 चम्मच सूखे पुदीना के पत्ते डालें. 

Image Credit: Unsplash

स्टेप 2

सभी मसालों को तेल छोड़ने तक भून लें. इसके बाद गैस बंद कर दें और मसालों को ठंडा होने दें.

Image Credit: Spice Trekkers

स्टेप 3

सभी मसालों को एक मिक्सर जार में डालें और पीस लें. जब ये एकदम महीन हो जाए तो इसमें 4 चम्मच काला नमक, 4 चम्मच आमचूर पाउडर, 1/4 चम्मच हींग, 1/4 सिट्रिक एसिड और सादा नमक डालें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 4

सब कुछ अच्छे से ब्लेन्ड कर लेने के बाद इस्तेमाल करें और एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें.

Image Credit: Masala Monk