नींबू लंबे समय तक ऐसे ही रखने से या तो सूख जाते हैं या उसका उड़ने लगता है रंग

यहां बताई गई टिप्स अपनाकर आप नींबू को किसी भी मौसम में कई दिन तक रख सकते हैं रसीला और फ्रेश 

1

नींबू को पानी से धोकर कपड़े से सुखा लें फिर पॉलिथीन में भरकर उन्हे एक एयर टाइट जार में रखकर फ्रिज में रखें। 

2

लंबे समय तक नींबुओं को ताजा रखने के लिए उन्हे एक जिप-लॉक बैग में डालकर फ्रिज में रखें। नींबू निकालने के बाद अच्छे से बंद करें सील

3

एक तरीका यह भी है कि नींबुओं को पानी भरे कांच के जार में डालकर फ्रिज में रख दें, इससे कई दिन तक ताजे रहेंगे नींबू 

4

नींबू का रसीलापन और रंग कई दिन तक बनाए रखने के लिए नींबुओं पर हल्का तेल लगाकर जार में डाल दें और फ्रिज में स्टोर करें

5

अगर आपके पास ज्यादा नींबू नहीं है तो उन्हे एल्युमिनियम फॉयल या अखबार में एक एक लपेटकर फ्रिज में रखें 

6

नींबू को स्टोर करते समय ध्यान दें कि उन्हे अन्य फलों एक साथ फ्रिज में ना रखें