By Anushka Yadav
Nov 23, 2023
Image Credit: pixabay
सर्दी का मौसम आ गया है और बदलते मौसम के साथ लोगों को सर्दी और खाँसी जैसी परेशानियाँ होने लगी हैं. इनसे निपटने के लिए घरेलू उपचार किया जा सकता है. आईए जानते हैं कैसे-
Image Credit: Pixabay
तुलसी की मंजरी तुलसी के पत्ते काला नमक काली मिर्च पाउडर हींग शहद गुड़ पानी
Image Credit: Pixabay
तुलसी की मंजरी को तोड़ कर अलग रख लें और तुलसी के पत्तों को अच्छे से धो कर साफ़ कर लें. कृष्णा तुलसी ज़्यादा फायदेमंद रहेगी.
Image Credit: Pixabay
एक ग्लास पानी गर्म होने रखें. इसमें पत्तों और मंजरी को मिलाएँ. इसे 10 मिनट तक उबाल लें. आँच मध्यम रखें.
Image Credit: Pixabay
आधा आधा चम्मच हींग, काला नमक और हींग डाल कर 3 मिनट तक और उबालिए. आँच धीमी कर दीजिए.
Image Credit: Pixabay
तीन मिनट बाद गैस बंद कर दें. हल्का गुनगुना रह जाए तो इसमें गुड़ मिलाएँ. बच्चों के लिए इसमें गुड़ की जगह शहद मिलाएँ.
Image Credit: Nature's Soul
इस पानी का सेवन सुबह शाम करें. असर न होने पर डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें.
Image Credit: Pixabay