Home Remedies: सिर दर्द से निजात पाने के लिए अपनाएँ ये नुस्खे 

By Anushka Yadav

Nov 21, 2023

Image Credit: Pixabay

घरेलू नुस्खों द्वारा रोज़मर्रा की परेशानियों से निजात पा सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में भी कुछ उपाय किए जा सकते हैं. हल्के सर दर्द में आपको सीधा दवाई लेने की ज़रूरत नहीं. पहले ये नुस्खे आज़माएँ-

Image Credit: Pixabay

अदरक

अदरक से बनने वाली सोंठ के पाउडर के पेस्ट को माथे पर लगाने से आराम मिलेगा. इसके अलावा अदरक और नींबू के रस को मिला कर पीने से भी फ़र्क पड़ेगा.

Image Credit: Pixabay

पुदीना

पुदीना में मेन्थोल होता है जो सर दर्द को कम करने में उपयोगी है. पुदीने की पत्तियों का रस माथे पर लगाने से सर दर्द में आराम मिलेगा.

Image Credit: Pixabay

तुलसी

दिल्ली के मोमोज़ विन्टर स्नैक्स के रूप में एक अच्छा विकल्प है. ग्रेवी मोमोज़, फ्राइड मोमोज़ और स्टीम मोमज़ इनमें से कुछ विकल्प हैं जो दिल्ली में काफ़ी प्रसिद्ध हैं.

Image Credit: Pixabay

नींबू

नींबू के छिलके को पीस कर सिर में लगाने से आराम मिलता है. आप चाहें तो  आगे के लिए भी इन छिलकों को सुखा कर और पाउडर बना कर रख सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

बादाम तेल

बादाम तेल से मालिश करने पर सर दर्द में आराम मिलेगा. सर्दियों में होने वाले सर दर्द से खास तौर पर छुटकारा पाने के लिए बादाम तेल उपयोगी है.

Image Credit: Pixabay