By AYUSH RAJ
March 15, 2024
होली के दिन घर घर में मीठे पकवान बनाने का रिवाज है ऐसे में चलिए आज जानते हैं यूपी के कुछ फेमस 5 मीठे पकवान के बारे में जानते हैं
यूपी की पसंदीदा मिठाइयों में से एक है गुलाब जामुन आप इसे बना सकते हैं
हर घर की पसंद और यूपी की परंपरागत मिठाई में से एक है गुजिया जिसे होली पर घर घर बनाया जाता है
मालपुआ पूरे नॉर्थ इंडिया में पसंद की जाने वाली मिठाई है इसे यूपी में भी खूब पसंद किया जाता है
लोंगलता यूपी की सबसे लोकप्रिय मिठाई है जिसे आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं
बुनिया बेसन से बनाई जाती है जिसे कई जगह बुंदिया भी कहते है आप इसे जरूर टेस्ट करें