By Neha Ranjan
August 25, 2023
सेब के चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले सेब को अच्छे से धोकर पोंछ लें
अब एक स्लाइसर की मदद से सेब के पतले पतले चिप्स काट लें
सेब खाना तो वैसे भी सेहत के लिए होता है फायदेमंद, वो डॉक्टर वाली कहावत तो सुनी ही होगी
सेब के कटे स्लाइस को फ्राई नहीं करना बल्कि करना है बेक, इसके लिए बेकिंग ट्रे लें
ट्रे पर चारों तरफ सेब के स्लाइस फैला दें, उसके ऊपर दालचीनी पाउडर छिड़के
बस अब 40 मिनट के लिए 70 से 80 डिग्री पर करें बेक, आपके कुरकुरे चिप्स तैयार हैं
सेब के चिप्स को एयर टाइट कंटेनर में रखकर स्टोर भी कर सकते हैं और जब मन हो जार से निकालकर खाए