image - 2023-08-18T213319.955

इन 7 पकवान के बिना अधूरा है कोई भी बिहारी पर्व

By Neha Ranjan

August 18, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
image - 2023-08-18T213139.981
Logo_96X96_transparent (1)

पिडुकिया

बिहारी पकवानों में बेहद खास है खस्ता कुरकुरी पिडुकिया, गुझिया की तरह बनने वाले इस पकवान में भरा जाता है नारियल, मेवा और गुड़

image - 2023-08-18T205553.188
Logo_96X96_transparent (1)

कसार

चावल के आंटे के लड्डू को बिहार में कहा जाता है कसार, गुड़ और इलाइची के साथ मिलाकर तैयार की जाती है ये स्वादिष्ट मिठाई

image - 2023-08-18T205446.244

पुआ 

बिहार के लगभग हर घर में पसंद किया जाता है पुआ, इसके बैटर में केला मिला दिया जाए तो स्वाद को लग जाते हैं चार-चांद

image - 2023-08-18T205342.455

लिट्टी 

देश-दुनिया में फेमस बिहार की लिट्टी में आटे के अंदर सत्तू, प्याज, मिर्च, मसाले की स्टफिंग की जाती है, बैंगन के भर्ते के साथ किया जाता है सर्व

image - 2023-08-18T205248.820

चन्द्रकला

तीज का व्रत रखने से लेकर खोलने तक में चन्द्रकला मिठाई रहती है शामिल, कई लोग मार्केट से भी लाते हैं ये मिठाई

image - 2023-08-18T205207.781

परवल की मिठाई

हरियाली तीज के मौके पर परवल की मिठाई भी की जाती है खूब पसंद, परवल में की जाती है खोया, ड्राई फ्रूट और चीनी की स्टफिंग

image - 2023-08-18T205105.072

ठेकुआ

आटा, गुड और घी से तैयार ठेकुआ सिर्फ छठ पर नहीं, तीज के मौके पर भी बनाया और चढ़ाया जाता है