तीज के लिए ये 5 स्पेशल डिशेज बनाना ना भूले

By Neha Ranjan

August 18 , 2023

19 अगस्त को मनाया जाएगा हरियाली तीज का त्योहार, इसको लेकर आखिरी दौर में तैयारियां

इस खास मौके को और खास बनाने के लिए मीठे पकवान में बनाए ये 5 पारंपरिक व्यंजन  

खीर 

कोई त्योहार हो या कोई भी शुभ अवसर भारतीय घरों में जरूर बनाई जाती है खीर, दूध, चावल चीनी से आसानी से हो जाती है तैयार  

मालपुआ

तीज के मौके पर मालपुआ बनाना तो बनता ही है, यह आटा, चीनी, सूजी, मावा, दूध से झटपट हो जाएंगे तैयार

गुझिया

गुझिया वैसे तो होली का खास पकवान है लेकिन हरियाली तीज पर भी आप इसे बना सकती है, खस्ता गुझिया सबको आती है पसंद

बासुंदी

सूखे मेवे, दूध, चीनी से बनने वाली बासुंदी एक शाही पकवान है, तीज को स्पेशल बनाने के लिए इसे भी आप कर सकती हैं ट्राई  

मावा लड्डू

खोया और मेवा से झटपट बनने वाले ये लड्डू बेहद कम समय में आप कर सकती हैं तैयार, शाम को भगवान का भोग लगाने के लिए थाली में मावा लड्डू जरूर करें शामिल