By Neha Ranjan
August 17 , 2023
ये है 6 स्वादिष्ट व्यंजनों की लिस्ट, हरियाली तीज पर आप भी करें ट्राई
सावन के महीने में घेवर आपको किसी भी मिठाई की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा, देसी घी, मलाई और चाशनी में की जाती है तैयार
जी हां, तीखी-चटपटी, रसीले आलू की सब्जी और पूड़ी के बिना तो कोई भी त्योहार है अधूरा
राजस्थान की ये खास डिश हर त्योहार के मौके पर जरूर बनती है, लंच या डिनर कभी भी इसका उठा सकते हैं लुत्फ
आमतौर पर मठरी से ही तीज का व्रत खोलती हैं महिलायें, आटा, जीरा और नमक से मिलाकर बनाई जाती है ये कुरकुरी नमकीन
तीखी चटपटी मिर्च में आलुओं को भरकर बनाया जाता है मिर्ची वडा, इस मिर्ची पकौड़े को भी जरूर करें ट्राई
बेसन और दही से बनने वाली कढ़ी किसी भी त्योहार के जायके में कर देती है इजाफा, चावल या घी वाली रोटी से करें सर्व