जानिए हरी मटर से बनने वाली स्वादिष्ट दाल की आसान रेसिपी 

By Anushka Yadav

Dec 17, 2023

Image Credit: Unsplash

सर्दियों का मौसम यानी हरी मटर का मौसम. इसके इस्तेमाल से सादा सा डिश भी मज़ेदार बनाई जा सकती है. कभी हरे मटर की दाल चखी है? अगर नहीं तो जानिए इस स्वादिष्ट डिश को बनाने की ये आसान विधि-

Image Credit: Unsplash

आवश्यक सामग्री

मटर के दाने- 1 कप टमाटर- 2  1 प्याज बारीक कटा हुआ अदरक का पेस्ट- 1 चम्मच हरी मिर्च हरा धनिया बारीक कटा हुआ तेल- 1-2 चम्मच घी- 1 चम्मच हींग- ½ चुटकी जीरा- ½ चम्मच हल्दी पाउडर- ¼ चम्मच धनिया पाउडर- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर- ¼ चम्मच गरम मसाला- ¼ चम्मच नमक स्वादानुसार

Image Credit: Unsplash

स्टेप 1 

सबसे पहले मटर के दानों को ग्राइन्डर में डाल कर दरदरा पीस लें और निकाल कर रख दें. इसके बाद टमाटर और हरी मिर्च को साथ में पीस कर रख लें. 

Image Credit: Pixabay

स्टेप 2

इसके बाद एक कड़ाही में तेल गर्म करें. फिर इसमें जीरा, हींग, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डाल कर कुछ देर भूनें. अंत में अदरक, टमाटर और मिर्च का पेस्ट डाल कर 2 मिनट चलाएँ.

Image Credit: Epicurious

स्टेप 3

अब इसमें हरी मटर मिलाएँ और साथ ही नमक, लाल मिर्च और डेढ़ कप पानी डाल कर 10 मिनट के लिए ढक दें. फिर इसमें हरा धनिया और गर्म मसाला डाल कर मिलाएँ.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 4

दाल को गैस से उतार लें और इसमें घी का तड़का लगाएँ. गरमा गरम सर्व करें.

Image Credit: Unsplash