Gujarati Sweets: जीवन में एक बार इन गुजराती स्वीट्स का स्वाद जरूर चखे। 

By AYUSH RAJ

February 13, 2024

अगर आपको गुजराती खाना पसंद है और कुछ मीठा खाने की सोच रहे हैं तो आज आपको हम गुजरात की फेमस स्वीट्स डिश के बारे में बताएंगे।

बासुंदी

बासुंदी ठीक रबड़ी की तरह तैयार किया जाता जिसे गुजरात में खूब लोग पसंद करते है।

मालपुआ

मेवा से बनने वाला कई राज्यों के अलावा गुजरात का भी फेमस स्वीट्स डिश है।

श्रीखंड 

श्रीखंड गुजरात और महाराष्ट्र की फेमस स्वीट्स है जिसे अकसर विशेष अवसरों पर बनाया जाता है।

मोहनथाल

मोहनथाल गुजरात की लोकप्रिय स्वीट्स है जिसे बेसन,खोवा और ड्राई फ्रूट्स से बनाया जाता है।

घरी

घरी गुजरात के सूरत की प्रमुख स्वीट्स डिश में से एक है जिसे खूब पसंद किया जाता है।

आमरस

गुजराती स्वीट्स में आप आमरस को भी रख सकते है यह लोगो को खूब पसंद है।