Gujarati special: घर में आसानी से बनाएं गुजराती खांडवी।

By AYUSH RAJ

December 13th, 2023

Image Credit: .maggi

गुजराती डिश अपने स्वाद के लिए वर्ल्ड फेमस है ऐसे में आप अपने घर पर भी इसे ट्राई कर सकते है आइए जानते है इसको बनाने की आसान रेसिपी को।

सामग्री 

 1 कप बेसन, 1 कप छाछ,हल्दी पाउडर,जीरा,कढ़ी पत्ता,कसा हुआ नारियल,1 चम्मच तिल,नमक,कटी हुई मिर्च,,कटा हुआ हरा धनिया और तेल।

Image Credit: .whiskaffair

स्टेप 1 

1 बाउल में बेसन और छाछ को मिला दें और हल्दी पाउडर डालकर चलाते रहें ताकि गाठ न पड़े।

Image Credit: werecipes

स्टेप 2

अब एक कढ़ाई को चूल्हा पर रख दें और बेसन के घोल को कढ़ाई में डालकर चलाते रहे अच्छे से जब तक गाढ़ा होकर पक न जाए

Image Credit: vegetariankhana

स्टेप 3

घोल को अब ठंडा कर लें और एक चिकने प्लेट पर लपेट के सूखा लें और फिर काट कर रख लें।

Image Credit:  .betterbutter

स्टेप 4

 एक कढ़ाई में तेल डालकर उसमें जीरा,कढ़ी पत्ता, और राई डालकर अच्छे से भून लें। और रोल किए हुआ खांडवी पर लपेट दें।लीजिए तैयार है फेमस आपका खांडवी।

Image Credit:  .betterbutter