स्वाद के चक्कर में न बिगाड़े सेहत का जायका, बारिश में गोलगप्पे से बना लें दूरी

चटखारे स्वाद वाला गोलगप्पा बारिश के मौसम में बढ़ा सकता है आपकी मुसीबत

बारिश के मौसम में वातावरण में नमी के चलते इन्फेक्शन का कई गुना बढ़ जाता है खतरा

जरूरी नहीं गोलगप्पे का पानी ताजा और शुद्ध हो, बासी पानी में हो सकते हैं खतरनाक बैक्टीरिया

गोलगप्पे में इस्तेमाल होने वाले दूषित पानी की वजह से ढेरों बीमारियों के पनपने का बढ़ जाता है खतरा

गोलगप्पे के खराब पानी की वजह से कॉलरा, टायफाइड, पेट दर्द, आंत में सूजन, डिहाइड्रेशन, उल्टी, दस्त की बढ़ जाती हैं शिकायतें

गुजरात में लग चुका है गोलगप्पे पर बैन, नेपाल में भी गोलगप्पे से फैलते इन्फेक्शन के चलते लगा दी गई थी रोक

मॉनसून के दौरान गोलगप्पे से बना लें दूरी, खाना भी हो तो ऐसी दुकान से खाएं जहां सामान ढ़का हो और गोलगप्पे वाला मास्क और ग्लब्स पहनकर खिलाता हो