Fruit,Punch,Cocktail,Drinks,And,Fruits.alabama,Slammer.

Eid 2025 Special: ईद पर घर आए मेहमानों को पिलाएं ये ठंडी ड्रिंक्स, सबका मूड हो जाएगा फ्रेश

By Roshni Jaiswal 

March 31, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
Summer,Refreshment,Drinks.,Peach,Mojito,With,Lime,,Peach,And,Mint.

आज ईद है और ईद के खास मौके पर घर आए मेहमानों का मूड फ्रेश इन ठंडी ड्रिंक्स के साथ करवा सकते हैं। जी हां, आज ईद पर घर आए मेहमानों को आप ये ठंडी ड्रिंक्स बनाकर पिला सकते हैं। ये ड्रिंक्स मेहमानों को बहुत पसंद आएंगे। इसे पीने के बाद सभी का मूड फ्रेश हो जाएगा। तो आईए जानते हैं इन ठंडी ड्रिंक्स के बारे में

mohabbat-ka-sharbat-1
Logo_96X96_transparent (1)

मोहब्बत का शरबत

आज ईद के खास मौके पर आप मोहब्बत का शरबत बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को ठंडा ठंडा मोहब्बत का शरबत पिला सकते हैं।

rose_lassi_recipe_card

रोज लस्सी

ठंडी रोज लस्सी बनाकर आज ईद पर घर आए मेहमानों को आप पिला सकते हैं। रोज लस्सी पीने के बाद मेहमानों का मूड फ्रेश हो जाएगा।

Ice soft drink mojito with lime and mint

पुदीने का शरबत

आज ईद के खास मौके पर मेहमानों का मूड फ्रेश आप पुदीने का शरबत के साथ करवा सकते हैं। इसे पीने के बाद सभी का मूड फ्रेश हो जाएगा।

aam-ka-panna-1

आम पन्ना

आज ईद पर घर आए मेहमानों को आप आम पन्ना बनाकर पिला सकते हैं। आम पन्ना पीने से मेहमानों का मूड फ्रेश होगा और शरीर हाइड्रेट भी रहेगा।

Shikanji-Nimbu-Pani-Indian-Lemonade-veganricha-1185-2

शिकंजी

ठंडी ठंडी खट्टी मीठी शिकंजी बनाकर आप ईद पर घर आए मेहमानों को पिला सकते हैं। ठंडी शिकंजी पीने के बाद मेहमान खुश हो जाएंगे।

neem (1)