istockphoto-898449506-612x612

बच्चों को दे लंच में ये 5 चटपटे डिश।

By AYUSH RAJ

October 25th, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
Hot,Sandwich,With,Mushrooms,,Cheese,And,Green,Onions,,Delicious,Lunch,
Logo_96X96_transparent (1)

स्कूल जाने वाले बच्चों को लंच में क्या दिया जाए ये बड़ा सवाल रहता है कई घरों के लिए यह चिंता का विषय भी बना रहता है। तो चलिए आज आपको हम बताने जा रहे है बच्चों को लंच में दिए जाने वाले 5 ऐसे डिश के बारे में जिसे बनाना बेहद ही आसान है।

famous Indian breakfast stuffed paratha of dal with curd and pickle
Logo_96X96_transparent (1)

आलू पराठा 

आलू पराठा लंच का सबसे लोकप्रिय डिश है जिसको सबसे अधिक घरों में बनाया जाता है। आप अपने बच्चो को सॉस या चटनी के साथ दे सकते है।

Paneer-Kathi-Roll

पनीर रोल 

पनीर रोल बनाना बहुत ही आसान है अगर आपके बच्चे को पनीर है पसंद तो इसको आप ट्राई कर सकते है। इसको बनाना बहुत ही आसान है।

istockphoto-494763014-612x612

पास्ता 

पास्ता आज के बच्चो को बहुत पसंद है। यह इटालियन डिश बच्चों के लंच में दिया जा सकता है। हालंकि इसको आप रेगुलर नहीं खा सकते।

Curd-Sandwich

सैंडविच

सैंडविच एक सदा और सरल लंच का डिश है। आप अपने बच्चों को समय बचाते हुए बहुत ही सरल तरीके से आलू सैंडविच, पनीर सैंडविच और अंडा सैंडविच बना कर लंच दे सकते है।

Paneer,Stuffed,Besan,Chilla,Or,Cheela,Made,Using,Chickpea,Flour

 बेसन चिला

 बेसन चिला - बेसन का चिला भी आप अपने बच्चे को लंच में दे सकते है। बेसन को कटे हुए वेजीटेबल के साथ मिला कर तवा पर सेव ले और टिफिन में आप चटनी के साथ दे सकते हैं।

Story (11)