गुड वाली क्रीमी कोल्ड कॉफी से दूर करें ऑफिस की थकान, मजा ही आजाएगा

By Neha Ranjan

Aug 29, 2023

मौसम कोई भी हो कोल्ड कॉफी के शौकीनों को हर मौसम में पसंद आती है यह

दूध, चीनी, कॉफी पाउडर से बनने वाली कोल्ड कॉफी को बड़ी आसानी से घर पर बनाया जा सकता है

इस बार कुछ अलग टेस्ट में ट्राई करें कोल्ड कॉफी, चीनी की जगह बनाएं गुड वाली कोल्ड कॉफी

इसे बनाने के लिए ब्लेन्डर जार में 2 को दूध लें उसमें 1 1/2 चम्मच कॉफी पाउडर, 3 चम्मच गुड का पाउडर डालें

इसमें 1/2 चम्मच वनीला एसेंस डालें और सारी चीजों को बढ़िया से ब्लेन्ड कर लें

एक ग्लास में एक चम्मच चॉकलेट सॉस डालें और उसमें कॉफी भी एड कर दें

बस अब कॉफी में आइस क्यूब डालें और ठंडी-ठंडी कॉफी सर्व करें