By AYUSH RAJ
March 13, 2024
पोहा तो सबने बनाया होगा और सबके घरों में लगभग बनता भी होगा ऐसे में आज आपको हम ऐसे ही 5 चीज के बारे में बताएंगे जिसके सहारे आप पोहा को गार्निश भी कर सकते है और इसका स्वाद भी बढ़ा सकते हैं
धनिया के बिना किसी को खाने का गार्निश अधूरा है इसकी स्वाद सबको पसंद आती है
नींबू पोहा में खट्टेपन का अहसास करवाता है इससे स्वाद भी अच्छा उभर कर आता है
मूंगफली बहुत से जगहों पर पोहा में ऊपर से डाला जाता है इसे लोग पसंद करते है
बिना नमकीन के पोहा का स्वाद ही अधूरा है खासकर इंदौरी नमकीन के बिना
कटे हुए प्याज से आप पोहा को गार्निश कर सकते है इससे अच्छा टेस्ट उभर कर आता है