Gajar ka Halwa Recipe: सर्दियों में बनाएँ खास गाजर का हलवा इस आसान विधि से

By Anushka Yadav

Dec 14, 2023

Image Credit: Unsplash

सर्दियों का मौसम हो तो गाजर का हलवा बनना तय है. सर्दियों में मिलने वाली लाल गाजर का हलवा न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहतमंद भी होता है. इसे बनाने की आसान रेसिपी जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: Unsplash

आवश्यक सामग्री

1 किलो गाजर 4 कप दूध 4 बड़े चम्मच घी 0 से 12 चम्मच चीनी 1 चम्मच इलायची पाउडर काजू कटे हुए बादाम कटे हुए 2 चम्मच किशमिश केसर के धागे

Image Credit: Unsplash

स्टेप 1 

सभी गाजरों को अच्छे से धो लें, छील लें और कद्दूकस कर लें.

Image Credit: Unsplash

स्टेप 2

गैस पर एक मोटे तले वाली कड़ाही गर्म होने रखें. इसमें दूध उबालें और कद्दूकस की हुई गाजर मिलाएँ.

Image Credit: Unsplash

स्टेप 3

गाजर मिलाने के बाद इसे हल्की आँच पर पकने दें और बीच बीच में चलाते रहें. 

Image Credit: Geeta Ki Duniya

स्टेप 4

जब दूध घट कर एक चौथाई रह जाए तो इसमें घी, केसर,चीनी, मेवा और इलाइची पाउडर मिलाएँ और अच्छे से चलाएँ.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 5

करीब 5 मिनट और चलाने के बाद गैस बंद कर दें. गर्मा गर्म सर्व करें,.

Image Credit: Piping Pot Curry