By AYUSH RAJ
January 21, 2024
गाजर का हलवा सर्दी के दिनों में हर किसी के घर बनता होगा ऐसे में आज आपको गाजर के हलवे में डाले जाने वाले ऐसे ही कुछ खास चीजों के बारे में बताएंगे
देसी घी में कई पौष्टिक तत्व शामिल होते है इसलिए गाजर के हलवे में आप घी जरूर से डालें।
गाजर के हलवे में आप चीनी के जगह गुड का इस्तेमाल कर सकते है यह सेहत के लिए फायदेमंद साबित होगा।
कटे हुए किशमिश , काजू और बादाम आप गाजर के हलवा में डाल सकते है जिससे स्वाद और स्वास्थ्य दोनों सही रहेगा
हलवा में दूध मिलाने से टेस्ट और कैल्शियम की मात्रा दोनो मिल जाती है ऐसे में आप जरूर दूध का इस्तेमाल करें।