Pushkar Mela 2023: पुष्कर जाना हो तो जानें वहाँ के प्रसिद्ध खानपान के बारे में

By Anushka Yadav

Nov 21, 2023

Image Credit: Pixabay

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला इस साल 20 नवंबर से 28 नवंबर तक के लिए लग चुका है. राजस्थान स्थित पुष्कर में लगने वाले इस मेले में घूमने देश विदेश से कई लोग आते हैं. अगर आपका भी ऐसा कोई प्लान बन रहा है तो जानिए वहाँ के खानपान के बारे में-

Image Credit: Pixabay

दाल बाटी चूरमा

दाल बाटी चूरमा सिर्फ पुष्कर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध हैं. इसलिए आपका राजस्थान और खास तौर पर पुष्कर जाना हो तो दाल बाटी चूरमा ज़रूर खाएँ.

दाल चाट

मूंग दाल से बनने वाली चाट का लुत्फ़ उठाया जा सकता है. यह स्वाद में काफी चटपटी होती है और इसमें लाल और हरी चटनी डाली जाती है. मूंग दाल को फ्राइ करके कुरकुरा बनाया जाता है.

Image Credit: Tarla Dalal

गुलकंद लस्सी

पुष्कर गुलाबों के लिए प्रसिद्ध है तो ज़ाहिर है खानपान में गुलकंद भी मशहूर होगा. उससे ज़्यादा मशहूर है यहाँ की गुलकंद की लस्सी.

Image Credit: Cook Click N Devour

कचौड़ी

पुष्कर के खानपान में खस्ता कचौड़ी भी काफ़ी मशहूर है. इसे सब्ज़ी के साथ परोसा जाता है. ये नाश्ते के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.

Image Credit: Nari-Punjab Kesari

मालपुआ

पुष्कर में मालपुआ बहुत प्रसिद्ध हैं. ये मालपुआ यहाँ की ख़ासियत हैं और न सिर्फ पर्यटकों को बल्कि यहाँ रहने वाले लोगों को भी काफ़ी पसंद है.

Image Credit: Swasthi's Recipe