न है टोस्टर न है तवा, कोई बात नहीं प्रेस हैं ना? सैंडविच को ऐसे दें क्रिस्प

By Neha Ranjan

Aug 31, 2023

अचानक से सैंडविच खाने की हो क्रेविंग लेकिन सेकने का न हो कोई जुगाड़ तो करें ये काम

जुगाड़ वाली टेस्टी सैंडविच बनाने के लिए एलुमिनियम फॉइल लें उसपर ब्रेड रखें

ब्रेड के दोनों स्लाइस पर दोनों तरफ अच्छे से बटर लगाये

ब्रेड के बीच में चीज, प्याज, मिर्च रखें और दूसरी ब्रेड से कवर कर दें

अब ब्रेड को एलुमिनियम फॉइल से पैक कर दें, प्रेस गर्म करें

दोनों साइड से पलट-पलट पर हल्का दबाते हुए प्रेस करें

एलुमिनियम फॉइल खोलकर चेक करें आपका क्रिस्पी सैंडविच बनकर रेडी है