sharbat-1-scaled

Saunf Sharbat: गर्मी के मौसम ने भी शरीर  में ठंडक घोल देगा सौंफ का शर्बत

By Shivam Yadav

June 19, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
6e4tc9b8_saunf-drink-generic_625x300_04_April_24

इस चिलचिलाती गर्मी में लोग कई तरह के जूस व शर्बत पीकर शरीर को ठंडक देते हैं। पर, शायद ही आपको पता होगा कि घर की रसोई में रखे मसाले से भी आप एक टेस्टी शरबत बना सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सौंफ के शरबत की, क्योंकि हर भारतीय रसोई में सौंफ तो जरूर ही पाई जाती है। आइए जानते है इसको बनाने की विधि के बारे में

saunf

सामग्री

सौंफ               1/2 कप चीनी               1 कप नींबू                2 टी स्पून काला नमक      स्वादानुसार नमक               स्वादानुसार पुदीना के पत्ते    4 आइस क्यूब

c957228e6c7b34852c6d286080a88de7

स्टेप 1

सौंफ का शर्बत बनाने के लिए सबसे पहले सौंफ को अच्छे से धुलकर, इसको 3 घंटे के लिए भिगो दें।

Variyali-sharbat-saunf-drink@palates-desire

स्टेप 2

अब इसको निकालकर मिक्सी में डालें और सौंफ के साथ मिक्सी में चीनी, काला नमक, पुदीना के पत्ते और पानी भी डालें।

saunf-ka-sharbat-24

स्टेप 3

इन सभी चीजों को मिक्सी में अच्छे से पीसकर किसी बड़े बर्तन में निकाल कर रखे लें। अब शर्बत में नींबू का रस भी डालें।

saunf-water-

स्टेप 4

अब शर्बत को ग्लास में डाल कर, ग्लास में आइस क्यूब डालें। अब ठंडे ठंडे शर्बत को सर्व करे।

neem (1)