Diwali 2024: दिवाली पर घर आए मेहमानों को खिलाएं ये 5 तरह के टेस्टी सैंडविच

By Roshni Jaiswal 

October 23, 2024

इस दिवाली पर आप स्नैक्स में कुछ अलग बनाने का सोच रहे हैं तो आप इन 5 तरह के टेस्टी सैंडविच बना सकते हैं और दिवाली पर घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। इन टेस्टी सैंडविच को खाते ही मेहमानों अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के टेस्टी सैंडविच के बारे में

तंदूर पनीर सैंडविच

दिवाली पर घर आए मेहमानों को आप तंदूर पनीर सैंडविच बनाकर खिला सकते हैं। तंदूर पनीर सैंडविच खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं।

चीज सैंडविच

इस दिवाली पर चीज सैंडविच बनाकर घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। चीज सैंडविच खाते ही मेहमान अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

वेज सैंडविच

वेज सैंडविच बनाकर आप दिवाली पर घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। वेज सैंडविच मेहमानों को बहुत पसंद आएंगे।

कार्न सैंडविच

दिवाली पर घर आए मेहमानों को आप वेज, पनीर, आलू सैंडविच की जगह पर कार्न सैंडविच बनाकर खिला सकते हैं।

आलू सैंडविच

आलू सैंडविच छोटे से लेकर बड़े तक को बहुत पसंद होते हैं। आप दिवाली की स्नैक्स में आलू सैंडविच भी बना सकते हैं।