By Roshni Jaiswal
October 23, 2024
दिवाली पर घर आए मेहमानों को आप तंदूर पनीर सैंडविच बनाकर खिला सकते हैं। तंदूर पनीर सैंडविच खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं।
इस दिवाली पर चीज सैंडविच बनाकर घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। चीज सैंडविच खाते ही मेहमान अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
वेज सैंडविच बनाकर आप दिवाली पर घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। वेज सैंडविच मेहमानों को बहुत पसंद आएंगे।
दिवाली पर घर आए मेहमानों को आप वेज, पनीर, आलू सैंडविच की जगह पर कार्न सैंडविच बनाकर खिला सकते हैं।
आलू सैंडविच छोटे से लेकर बड़े तक को बहुत पसंद होते हैं। आप दिवाली की स्नैक्स में आलू सैंडविच भी बना सकते हैं।