Diwali 2024: दिवाली पर घर आए मेहमानों को खिलाएं ये 5 टेस्टी स्नैक्स, खाते कहेंगे वाह

By Roshni Jaiswal 

October 22, 2024

दिवाली की तैयारी जोरों शोरों से हर घर में हो रही है। ऐसे में, इस दिवाली पर आप भी स्नैक्स में कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप ये 5 टेस्टी स्नैक्स बना सकते हैं और दिवाली पर घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 स्नैक्स के बारे में

पापड़ी चाट

इस दिवाली पर आप स्नैक्स में पापड़ी चाट बना सकते हैं। चटपटे पापड़ी चाट खाते ही मेहमान आपकी तारीफ करते थकेंगे नहीं।

पनीर ब्रेड रोल

दिवाली स्नैक्स में आप पनीर ब्रेड रोल बना सकते हैं। पनीर ब्रेड रोल को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। ये रोल खाने में बहुत ही क्रिस्पी और टेस्टी लगते है।

पकौड़ा

गरमा गरम चाय के साथ आप पनीर, ब्रेड, प्याज, पालक या मूंग दाल के पकौड़े बनाकर दिवाली पर घर आए मेहमानों को स्नैक्स में सर्व कर सकते हैं।

दही भल्ला

दिवाली पर घर आए मेहमानों को आप स्नैक्स में दही भल्ला भी बनाकर खिला सकते हैं। स्वादिष्ट दही भल्ला खाते ही मेहमान कहेंगे वाह।

पनीर टिक्का

इस दिवाली के स्नैक्स में आप कुछ चटपटा और स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप पनीर टिक्का बना सकते हैं। पनीर टिक्का को देखते ही मेहमानों के मुंह में पानी आ जाएगा।