Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी पर हैं व्रत तो खाएं ये 5 हेल्दी चीजे

By Roshni Jaiswal

September 16, 2024

कल 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी व्रत है। भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए अगर आप भी कल अनंत चतुर्दशी का व्रत रख रहे हैं तो ये 5 हेल्दी चीजे व्रत के दौरान खा सकते हैं। इन चीजों को खाने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है। तो आईए जानते हैं इन 5 हेल्दी चीजों के बारे में

खीर

अनंत चतुर्दशी के दिन आप भगवान विष्णु को चावल, साबूदाना या मखाने की खीर का भोग लगाकर व्रत के दौरान प्रसाद के रूप में खा सकते हैं।

हलवा

अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु को आटा, सूजी, लौकी, बेसन के हलवा का भी भोग लगा सकते हैं और इस हलवा को व्रत के दौरान खा सकते हैं।

सेवइयां

अनंत चतुर्दशी व्रत के दौरान आप सेवइयां बनाकर खा सकते हैं। सेवइयां को दूध, सेवई और ड्राई फ्रूट्स के साथ तैयार किया जाता है।

कच्चे केले की टिक्की

अनंत चतुर्दशी व्रत के दौरान आपको कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप कच्चे केले की टिक्की भी बनाकर खा सकते हैं।

कुट्टू के आटे की पूरी

कुट्टू के आटे की पूरी बनाकर भगवान विष्णु को भोग लगा सकते हैं और इस पूरी को व्रत के दौरान खीर, सेवइयां या हलवा के साथ खा सकते हैं।