Vaghareli Rotli: बची हुई रोटी से बनाएँ ये ख़ास गुजराती डिश

By Anushka Yadav

Dec 02, 2023

Image Credit: Indiaphile

पारंपरिक भारतीय खानपान में रोटी या गुजराती में कहें तो रोटली का प्रमुख स्थान है. कई बार रोटियाँ ज़रूरत से ज्यादा बन जाती हैं या बच जाती हैं. वाघरेली रोटली का अर्थ है बची हुई रोटी. आईए जानते हैं इससे बनने वाली एक रेसिपी-

Image Credit: Vegetarian Tastebuds

आवश्यक सामग्री

बची हुई रोटियाँ डेढ़ कप बेसन आधा कप दही एक बड़ा चम्मच तेल करी पत्ता आधा चम्मच हल्दी आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर एक चम्मच जीरा हींग लहसुन हरी मिर्च धनिया पत्ते

Image Credit: Hetal Shah/Better Butter

स्टेप 1 

रोटियों को तोड़ तोड़ कर रख लें. ज़्यादा महीन न मींजें.

Image Credit: WeRecipes

स्टेप 2

एक बर्तन में दही लें. इसमें बेसन को अच्छे से मिलाएँ. फिर इसमें पानी मिला कर घोल लें और थोड़ा पतला घोल बना लें.

Image Credit: Today's News

स्टेप 3

एक पैन में तेल गर्म करें. इसमें जीरा डाल कर चटकाएँ. फिर हींग, करी पत्ता और लहसुन डालें. कुछ सेकंड्स चलाने के बाद सभी मसाले डालें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 4

मसालों को अच्छे से पका लेने के बाद इसमें रोटी के टुकड़े डाल कर फ्राई करें. फिर इसमें दही और बेसन का घोल डाल कर नमक मिलाएँ. करीब 10 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दें. गरमा गर्म सर्व करें.

Image Credit: Indiaphile