जानिए उत्तर प्रदेश के इन शहरों के स्थानीय और ख़ास फूड आईटम्स

By Anushka Yadav

Dec 01, 2023

Image Credit: Unsplash

खानपान के मामले में उत्तर प्रदेश विविधता का प्रदेश है. यहाँ के हर शहर का अपना विशेष पकवान होता है. आईए जानते हैं इन्हीं में से कुछ शहरों के विशेष पकवानों के बारे में-

Image Credit: Unsplash

बनारस

बनारस का लौंग लता मीठाइयों में काफ़ी मशहूर है. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सामने दुकानों में बिकने वाला लौंग लता विद्यार्थियों में काफ़ी प्रसिद्ध है.

Image Credit: Better Butter

अलीगढ़ के बरूले

सर्दियाँ आते ही नए आलू आने शुरू हो जाते हैं. इसी के साथ आते हैं बेबी पटैटो जो आकार में काफ़ी छोटे और पतली खाल के होते हैं. इसी से बनते हैं बरूले.

Image Credit: Restro Recipe

आगरा की बेड़ई

बेड़ई सूजी और आटा से बनने वाली कचौड़ी होती है जिसे आलू की सब्ज़ी के साथ परोसा जाता है. ब्रज मण्डल में ये काफ़ी प्रसिद्ध है.

Image Credit: Cook With Renu

मथुरा का आलू की जलेबी

मथुरा के गोवर्धन में मिलती है आलू की जलेबी जो व्रत में भी खाई जा सकती है. आलू से बनने के कारण ये काफ़ी करारी होती है. 

Image Credit: Better Butter

मुरादाबादी मूंग दाल की चाट

दाल मुरादाबादी यूपी भर में बेहद मशहूर है.  मूंग की दाल को अच्छे से प्रेशर कूक करके इसमें पापड़ी और चटनियाँ मिलाई जाती हैं.

Image Credit: Times Food

लखनऊ के टुंडे कबाब

लखनऊ के टुंडे के कबाब की धूम देश भर में है. इसे गोश्त से बनाया जाता है. इसे गलौटी कबाब के नाम से भी जाना जाता है.

Image Credit: mediumandrare.in