Utpanna Ekadashi 2023: इन चीज़ों के सेवन से उत्पन्ना एकादशी का व्रत खोलें

By Anushka Yadav

Dec 08, 2023

Image Credit: Ministry of Railways

एकादशी का व्रत खोलने के लिए अन्न या नमक का सेवन निषेध है. पूजा के बाद फलाहार से ही व्रत खोलें. व्रत खोलने के लियए फलाहार वाली इन 6 चीज़ों का सेवन कर सकते हैं-

Image Credit: Public Spoon

साबूदना

फलाहार में साबूदाना का सेवन काफ़ी किया जाता है. इसकी मदद से कई तरह के पकवान बनाए जा सकते हैं. साबूदाना की खिचड़ी या टिक्की बनाएँ.

Image Credit: WeRecipes

राजगीरा

राजगीरे का आटा फलाहार में काफ़ी उपयोगी होता है. इसकी मदद से पूरी या पराठे बनाए जा सकते हैं.

Image Credit: Spice up the Curry

फल

व्रत में फलाहार के लिए फलों से ज़्यादा शुद्ध और बेहतर कुछ नहीं. फलों का सलाद या चाट बना कर कहा सकते हैं. सेंधा नमक का प्रयोग करें.

Image Credit: Laree Adda

कुट्टू 

कुट्टू के आटे की मदद से कई चीज़ें बनाई जा सकती हैं. जैसे- पूरी, पराठा, रोटी या पकौड़ी.

Image Credit: My tasty curry