By Anushka Yadav
Nov 18, 2023
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. घर पर लाइव मैच देखने का मज़ा दोगुना हो जाता है जब साथ में मज़ेदार स्नैक्स भी हों. आईए जानते हैं कुछ स्नैक आइडियाज़-
Image Credit: Delish
चाहे मूवी हो या मैच, पॉपकॉर्न का साथ बेमेल होता है. पॉपकॉर्न्स भी आप कई प्रकार से खाना चुन सकते हैं- कैरेमल पॉपकॉर्न, चॉकलेट पॉपकॉर्न, बटर पॉपकॉर्न, आदि.
Image Credit: Curry Trail
घर में बनाए जाने वाले कूलर्स और ड्रिंक्स में सबसे आसान है लैमनेड यानी शिकंजी. नींबू, चीनी, काला नमक और पानी जैसे आसानी से उपलब्ध सामान से बनने वाली शिकंजी में आप चाहें तो सोडा भी मिला सकते हैं.
Image Credit: Foodie Crush
पकौड़े खाने के लिए वैसे तो कोई ख़ास बहाना नहीं चाहिए होता लेकिन मैच के दौरान आपको एक बहाना तो ज़रूर मिल ही गया. आलू, गोभी, प्याज़ और पनीर के पकौड़ों के साथ गर्मा गर्म चाय के लायक हल्का ठंडा मौसम भी हो ही गया है.
Image Credit: Swasthi's Recipe
टेस्ट के साथ साथ हेल्थ का भी सोच रहे हैं तो फ्रूट शेक्स ट्राइ कर सकते हैं. बनाने में ज़्यादा ज़्यादा समय भी नहीं लगेगा और तरोताज़ा भी महसूस करेंगे. केला, स्ट्रॉबेरी, पपीता, आदि में से जो भी फल आपको पसंद हो वो चुन सकते हैं.
Image Credit: A Couple Cooks
भेलपुरी तो सबकी ऑल टाइम फेवरेट होती ही है. मूरी में भूनी मूंगफली और पूरी का करारापन जिसमें प्याज़, टमाटर, मिर्च, और ख़ास मसालों का खट्टा मीठा स्वाद मज़ा दोगुना कर देता है. आज चाहें तो भेलपुरी का लुत्फ़ ज़रूर उठाएँ.
Image Credit: Swasthi's Recipe