शाम के नाश्ते में गरमा गरम चाय के साथ लें इन 5 तरह की नमकीन का मजा

By Roshni Jaiswal 

August 20, 2024

शाम के चाय के साथ बिस्कुट, नमकीन या तीखी स्नैक्स खाए जाते हैं। ऐसे में, आप भी शाम के नाश्ते में गरमा गरम चाय के साथ इन 5 तरह की नमकीन का मजा ले सकते हैं। ये नमकीन चाय के स्वाद को और बढ़ा देते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह की नमकीन के बारे में

नमकपारे

शाम के नाश्ते में आप गरमा गरम चाय के साथ नमकपारे खा सकते हैं। नमकपारे चाय का मजा दोगुना कर देते हैं।

मेथी मठरी

मेथी मठरी बनाकर आप गरमा गरम चाय के साथ खा सकते हैं। मेथी मठरी खाने में बहुत ही खस्तेदार और स्वादिष्ट लगती है।

ड्राई समोसा

शाम के नाश्ते में आप गरमा गरम चाय के साथ ड्राई समोसा को जरूर ट्राई करें। ड्राई समोसा खाने में स्पाइसी और क्रिस्पी होते हैं।

मखाना नमकीन

घर पर ही आप मखाना नमकीन बनाकर गरमा गरम चाय के साथ स्नैक्स में खा सकते हैं। मखाना नमकीन खाने में क्रिस्पी होती है।

मूंग दाल की नमकीन

गरमा गरम चाय के साथ मूंग दाल की नमकीन खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है। मूंग दाल की नमकीन खाने में क्रिस्पी लगती है।