Diwali 2024: दिवाली के त्यौहार पर इन 5 तरह के स्वादिष्ट खीर का लें मजा, खाने वाले बार-बार मांगेंगे

By Roshni Jaiswal 

October 29, 2024

दिवाली पर हर घर में खीर जरूर बनाया जाता है। इस बार आप भी दिवाली के त्यौहार पर इन 5 तरह के स्वादिष्ट खीर का मजा ले सकते हैं। ये खीर खाने में इतने स्वादिष्ट होते हैं कि इसे खाने वाले बार-बार मांग कर खाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के स्वादिष्ट खीर के बारे में

चावल की खीर

दिवाली पर ज्यादातर घरों में चावल की खीर जरूर बनाई जाती है। चावल की खीर बनाना बहुत ही शुभ माना जाता है। आप भी इस दिवाली पर चावल की खीर बना सकते हैं।

लौकी की खीर

इस दिवाली के त्यौहार पर आप चावल की खीर की जगह लौकी की खीर बना सकते हैं। लौकी की खीर खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।

पनीर की खीर

इस दिवाली पर आप खीर में कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। इस बार आप दिवाली पर पनीर की खीर बना सकते हैं। पनीर की खीर चखते ही खाने वाले अपनी कटोरी चाट जाएंगे।

सेवई की खीर

दिवाली के त्यौहार पर आप सेवई की भी खीर बना सकते हैं। सेवई की खीर छोटे से लेकर बड़ों तक को बहुत पसंद आती है।

केसर पिस्ता की खीर

चावल, लौकी, सेवई की खीर खाकर बोर हो गए हैं तो आप केसर पिस्ता की खीर बनाकर जरूर ट्राई करें। इस खीर की खाते ही खाने वाले बार-बार मांग कर खाएंगे।