Diwali Paneer Recipes: दिवाली के खास मौके पर पनीर की इन 5 सब्जियां का लें मजा

By Roshni Jaiswal 

October 25, 2024

दिवाली के खास मौके पर कई तरह के स्वादिष्ट पकवान और पनीर की सब्जी बनाए जाते हैं। इस दिवाली पर आप भी एकबार पनीर की इन 5 सब्जियों का मजा जरूर लें। पनीर की ये सब्जियां दिवाली सेलिब्रेशन के मजा को दोगुना कर देगी। तो आईए जानते हैं पनीर की इन 5 सब्जियों के बारे में।

पनीर बटर मसाला

इस दिवाली पर आप पनीर की सब्जी में पनीर बटर मसाला बना सकते हैं। पनीर बटर मसाला खाते ही मेहमान अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

मटर पनीर

इस दिवाली की डिनर में आप पनीर की सब्जी में मटर पनीर बना सकते हैं। मटर पनीर छोटे से लेकर बड़े तक बड़ी चाव से खाते हैं।

पालक पनीर

दिवाली के खास मौके पर ज्यादातर घर में पनीर की सब्जी में पालक पनीर जरूर बनाया जाता है। पालक पनीर खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।

कढ़ाई पनीर

इस दिवाली पर आप पनीर की सब्जी में कढ़ाई पनीर बना सकते हैं। कढ़ाई पनीर खाते ही खाने वाले आपकी जमकर तारीफ करेंगे।

पनीर करी

शाही पनीर, पालक पनीर, पनीर बटर मसाला, से आपका मन भर गया है तो आप इस दिवाली पर पनीर करी बनाकर खा सकते हैं।