Methi Recipe: ठंडियों के मौसम में मेथी से बने में इन 5 हेल्दी डिश का लें मजा

By Roshni Jaiswal 

November 22, 2024

ठंडियों में मेथी का सेवन करना सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। आप भी ठंडियों के मौसम में मेथी से बने इन 5 हेल्दी डिश का मजा जरूर लें। मेथी से बने ये डिश खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मेथी से बने इन 5 हेल्दी डिश के बारे में

थेपला

ठंडियों के मौसम में आप गुजरात की फेमस मेथी थेपला बनाकर खा सकते हैं। थेपला खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं।

मेथी का पकोड़ा

ठंडियों के मौसम में आपको कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप मेथी का पकोड़ा तैयार करके गरमा गरम चाय के साथ खा सकते हैं।

मेथी की पूरी

सर्दियों के ब्रेकफास्ट में आप पालक और सत्तू की पूरी खाकर बोर हो गए तो आप मेथी की पूरी बनाकर जरूर ट्राई करें। मेथी की पूरी आपको बहुत पसंद आएगी

मेथी मठरी

ठंडियों के मौसम में आप गरमा गरम चाय के साथ क्रिस्पी मेथी मठरी का मजा ले सकते हैं। मेथी मठरी को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।

मेथी की दाल

आप बार-बार एक ही तरह का दाल खाकर बोर हो गए हैं तो आप मेथी की दाल बनाकर जरूर ट्राई करें। मेथी की स्वादिष्ट दाल आपके मन को मोह लेगा।