गर्मियों में दूध से बने इन 5 लजीज मिठाइयों का लें आनंद

By Roshni Jaiswal

June 5, 2024

अगर आप भी मिठाई खाने की शौकीन है तो दूध से बने इन 5 लजीज मिठाइयों का आनंद जरूर लें। ये मिठाई मीठे होने के साथ सेहत से भरपूर होते है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं दूध से बने इन 5 लजीज मिठाईयों के बारे में

रबड़ी

दूध से आप रबड़ी तैयार करके गर्मियों में इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं। रबड़ी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है।

रसमलाई

गर्मियों में आप दूध से बने रसमलाई का लुप्त उठा सकते हैं। मेवा के दूध में डूबी रसमलाई खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।

मिष्टी दोई

मिष्टी दोई बंगाल की फेमस मिठाई है। मिष्टी दोई खाने में लजीज लगती है। इसे दूध और गुड़ के साथ तैयार किया जाता है।

रसगुल्ला

दूध से आप स्पंज रसगुल्ला तैयार करके खा सकते हैं। रसगुल्ला बंगाल की फेमस मिठाई है।

दूध पेड़ा

दूध से आप दूध पेड़ा तैयार करके इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं। यह पेड़ा खाने में हेल्दी और टेस्टी होता है।