Radish Recipe: सर्दियों में मूली से बने इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों का जरूर उठाएं लुप्त

By Roshni Jaiswal 

January 3, 2025

सर्दियों में मूली खाना बहुत ही फायदेमंद होता है। आप भी सर्दियों में मूली से बने इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों का लुप्त जरूर उठाएं। मूली से बने ये व्यंजन खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होते हैं। इन व्यंजनों के खाने के बाद आप इसके स्वाद के फैन हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं मूली से बने इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में

मूली का पराठा

सर्दियों के मौसम में मूली का पराठा को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप भी सर्दियों में मूली का पराठा बनाकर अचार और दही के साथ जरूर खाएं।

मूली की सब्जी

सर्दियों में आप मूली के पराठे के अलावा मूली की सब्जी भी बनाकर खा सकते हैं। मूली की सब्जी खाने में बहुत ही चटपटी और स्वादिष्ट लगती है।

मूली का चीला

सर्दियों में मूंग दाल, बेसन या रवा का चीला खाकर बोर हो गए हैं तो आप एक बार मूली का चीला बनाकर जरूर ट्राई करें। मूली का चीला खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।

मूली की चटनी

सर्दियों में धनिया की चटनी की जगह आप मूली की भी चटनी बनाकर जरूर ट्राई करें। मूली की चटनी खाने में बहुत ही चटपटी लगती है। ये चटनी फीके खाने के स्वाद को बढ़ा देती है।

मूली गाजर का अचार

सर्दियों में मूली गाजर का अचार खूब पसंद किया जाता हैं। मूली गाजर का अचार खाने में चटपटा और खट्टा लगता है। इस आचार को देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा।