By Roshni Jaiswal
January 3, 2025
सर्दियों के मौसम में मूली का पराठा को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप भी सर्दियों में मूली का पराठा बनाकर अचार और दही के साथ जरूर खाएं।
सर्दियों में आप मूली के पराठे के अलावा मूली की सब्जी भी बनाकर खा सकते हैं। मूली की सब्जी खाने में बहुत ही चटपटी और स्वादिष्ट लगती है।
सर्दियों में मूंग दाल, बेसन या रवा का चीला खाकर बोर हो गए हैं तो आप एक बार मूली का चीला बनाकर जरूर ट्राई करें। मूली का चीला खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।
सर्दियों में धनिया की चटनी की जगह आप मूली की भी चटनी बनाकर जरूर ट्राई करें। मूली की चटनी खाने में बहुत ही चटपटी लगती है। ये चटनी फीके खाने के स्वाद को बढ़ा देती है।
सर्दियों में मूली गाजर का अचार खूब पसंद किया जाता हैं। मूली गाजर का अचार खाने में चटपटा और खट्टा लगता है। इस आचार को देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा।