Chhath Puja Special: छठ पूजा के खास मौके पर इन 5 बिहारी मिठाइयों का उठाएं लुप्त

By Roshni Jaiswal 

November 6, 2024

छठ पूजा की तैयारी बिहार और पूरे देशभर में जोरों चोरों से चल रही है। छठ पूजा के खास मौके पर आप भी इन 5 बिहारी मिठाइयों का लुप्त जरूर उठाएं। ये मिठाइयां खाने में इतनी स्वादिष्ट लगती है कि इसे खाने के बाद आप बाकी सारी मिठाइयों को खाना भूल जाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 बिहारी मिठाइयों के बारे में

खाजा

छठ पूजा के खास मौके पर आप बिहार की सबसे फेमस मिठाई खाजा को जरूर ट्राई करें। यह मिठाई खाने में बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट होती है।

अनरसा

अनरसा बिहार की राजधानी पटना की फेमस मिठाइयां है। छठ पूजा के खास मौके पर आप अनरसा का स्वाद जरूर चखें।

बालूशाही

छठ के खास मौके पर आप भी सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर की फेमस मिठाई बालूशाही के स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।

तिलकुट

गया की फेमस मिठाई तिलकुट बिहार के साथ पूरे देशभर में फेमस है। तिल से बनी तिलकुट खाने में बहुत ही सॉफ्ट और खास्तेदार होती है।

मालपुआ

छठ के खास मौके पर बिहार की फेमस मिठाई मालपुआ का लुप्त जरूर उठाएं। चाशनी में डूबी मालपुआ खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।