Masala Chai: सर्दियों के मौसम में लें गरमा गरम मसाला चाय का मजा, बेहद आसान है रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

November 20, 2024

सर्दियों के मौसम में चाय पीने का अपना अलग ही मजा होता है। अगर आप भी चाय पीने के शौकीन हैं तो सर्दियों के मौसम में आप गरमा गरम मसाला चाय का मजा ले सकते हैं। मसाला चाय को आप बेहद आसानी से घर पर बना सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मसाला चाय बनाने की बेहद आसान रेसिपी

सामग्री

2 कप दूध 1 कप पानी 1 इंच अदरक 1 हरी इलायची 1 लौंग 3 काली मिर्च 1 तेजपत्ता 1 दालचीनी के छोटे टुकड़े स्वादानुसार चीनी 2 टीस्पून चायपत्ती

स्टेप 1

सबसे पहले एक ओखली में इलायची, लौंग, अदरक, काली मिर्च और दालचीनी को डालकर दरदरा पीस लें।

स्टेप 2

इसके बाद एक पैन में पानी डालकर गर्म करें। जब पानी में एक उबाल आने लगे तब इसमें कूटे हुए मसाले और तेजपत्ता डालकर 3 मिनट तक उबाल लें।

स्टेप 3

इसके बाद इसमें चायपत्ती को डालकर 2 मिनट तक उबाल लें। जब पानी में चायपत्ती का रंग आ जाए तब इसमें दूध और चीनी को डालकर 5 मिनट तक पका लें।

स्टेप 4

5 मिनट बाद आंच कम ज्यादा करके चाय को उबालें। अब आपका मसाला चाय बनकर तैयार है। इसे नमकीन और बिस्कुट के साथ सर्व करें।