बरसात के मौसम में गरमा गरम चाय के साथ लें चने दाल की कचरी का मजा

By Roshni Jaiswal

July 4, 2024

बरसात के मौसम में हमेशा कुछ चटपटा और क्रिस्पी खाने का मन करता है। ऐसे में, इस आसान रेसिपी से आप चने की दाल से क्रिस्पी और चटपटा कचरी तैयार करके गरमा गरम चाय के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं। तो आईए जानते हैं चने दाल की कचरी बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

250ग्राम चना दाल (भींगा हुआ) 2 बड़े प्याज (बारीक कटी हुई) 6 लहसुन की कलियां 5 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 1/4 अजवाइन 1/2 चम्मच हल्दी 1/2 चम्मच लाल मिर्च स्वादानुसार नमक 1 कटोरी सरसों का तेल

स्टेप 1

सबसे पहले चना दाल को 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगोकर फूलने के लिए छोड़ दें।

स्टेप 2

जब चना दाल अच्छे से फूल जाए तो एक जार में चना दाल और लहसुन की कलियां डालकर दरदरा पीस लें।

स्टेप 3

इसके बाद इस पेस्ट को एक बड़े कटोरे में निकाल लें। फिर उसमें प्याज, हरी मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 4

अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें अपने मनचाहे आकार में पकोड़े डालें। फिर इन पकोड़े को सुनहरा ब्राउन होने तक तल लें।

स्टेप 5

अब आपका गरमा गरम क्रिस्पी और चटपटा चने की दाल की कचरी बनकर तैयार है। गरमा गरम चाय के साथ इसके स्वाद का मजा लें।