Ekadasi fasting: एकादशी व्रत में क्या खा सकते हैं आप जाने यहां। 

By AYUSH RAJ

February 3 2024

एकादशी का व्रत बहुत से लोग रखते है ऐसे में आप एकादशी  व्रत के दौरान आप इन 6 चीजों को खा सकते हैं।

फल

फल को फलाहार माना जाता है ऐसे में आप एकादशी व्रत में खा सकते हैं।

शकरकंद

शकरकंद एक मीठा खाद्य पदार्थ है जिसे आप व्रत के दौरान खा सकते हैं।

साबूदाना 

साबूदाना से या तो खिचड़ी या फिर आप इसके खीर बना कर खा सकते हैं।

आलू फ्राई 

आलू को उबाल कर इसे घी में फ्राई करके सेंधा नमक से तैयार कर सकतें हैं।

नारियल

नारियल के फल है जिसे आप व्रत के समय खा सकते हैं।

जूस

नारंगी,अनार और कई तरह के अलग अलग फलों के जूस को भी आप एकदशी के व्रत में पी सकते हैं।